सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलांग 17मई
लाहुल से काजा की दूरी जल्द कम होने जा रही है, यही नहीं पांच से छह घंटे का सफर भी महज चार घंटे में ही तय कर लिया जाएगा। इस बात का खुलासा लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने अपने लाहौल दौरे के पहले दिन कोकसर में ग्रामीणों के साथ आयोजित बैठक में किया है।
उन्होंने कहा कि कोकसर से छतडू के लिए एक नई सड़क का करोडों रुपयों की लागत से निर्माण किया जाएगा। इस सड़क के तैयार होने के बाद जहाँ ग्रांफू काजा सडक पर तीन माह अतिरिक्त वाहनों की आवाजाही आसानी से हो सकेगी वहीं काजा की दूरी भी करीब 15 से 20 किलोमीटर कम होगी।
विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि कोकसर से बनने वाले इस वैकल्पिक मार्ग को लेकर अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दे दिए गए हैं वहीं इस सड़क का निर्माण बीआरओ के माध्यम से करवाने का भी आग्रह सरकार से किया गया है।
विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा बातल से ग्रांफू तक सड़क का सुधारीकरन कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा इसे लेकर बीआरओ के अधिकारियों ने कदमताल शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि सुमदो लोसर व लोसर से ग्रांफू सड़क मार्ग को अपग्रेड करने के कार्य को लेकर बीआरओ ने टेंडर कर दिया है और निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी को भी भेज दिया गया है।
विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि बीआरओ के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक हुई है और अधिकारियों ने उन्हें यह जानकारी दी है कि
ग्रांफू काजा सडक को भी 21 मई को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति पर्यटन कारोबार बढ़े इसके लिए मास्टर प्लान के तहत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहां की गुरुवार से लाहौल दौरे के दौरान कोकसर से रोहतांग की तरफ पर्यटक स्थलों का जायजा भी लिया और प्रशासन को को उचित दिशा निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि घाटी में दिन प्रतिदिन सैलानियों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में रोहतांग दर्रे के बहाल होने के बाद जहां सैलानी दर्रा का रुख कर रहे है, वहीं उक्त पर्यटक स्थलों पर पार्किंग की उचित व्यवस्था करने साथ ही साथ वाहनों को सड़क किनारे पार्क न करवाने को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं।
विधायक रवि ठाकुर ने कहा है कि चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही वाहनों को पार किया जाए इसे लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी अपनी विशेष नजर इस व्यवस्था पर रखें। साथ ही साथ उन्होंने उपायुक्त लाहौल स्पीति से यह आग्रह किया है कि डिजास्टर मैनेजमेंट के कर्मियों व अधिकारियों को यह निर्देश दें कि घाटी के मौसम को ध्यान में रखकर ही सैलानियों को अपडेट दें न कि शिमला से जारी होने वाली एडवाइजरी को लागू करें।
उन्होंने कहा कि अक्सर यह देखने में आया है कि प्रदेश के अन्य जिलों में जहां मौसम खराब बताया जाता है वही लाहौल घाटी में मौसम बिल्कुल साफ रहता है, लेकिन शिमला से जारी खराब मौसम की एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए जिला का आपदा प्रबंधन वे वजह ही सैलानियों की आवाजाही को रोक देता है, जबकि घाटी में मौसम के खराब होने संबंधित किसी भी तरह की कोई गतिविधि नहीं देखी जाती है।
उन्होंने उपायुक्त लाहौल स्पीति से यह आग्रह किया है कि आपदा प्रबंधन के अधिकारियों को लाहौल स्पीति के मौसम की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए ही कदम उठाने को कहा जाए। विधायक रवि ठाकुर ने कहा दौरे के दौरान घाटी के लोगों कीअधिकांश समस्या का मौके पर ही समाधान करें गें । विधायक रवि ठाकुर ने कोकसर पंचायत, सिस्सू पंचायत, डिम्पुक, तेलिंग, खरचोद, तोचे के ग्रामीणों की जहां दिक्कतें जानी वहीं लावरंग गोंपा कमेटी के सदस्यों से भी मुलाकात की।