सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटा भंगाल तहसील कार्यलय मुल्थान में अस्थाई तौर से बनाए गए मिनी सचिवालय कार्यालय में नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत उप मंडलाधिकारी नागरिक बैजनाथ डीसी ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में छोटा भंगाल घाटी की सभी सात पंचायतों के पंचायत प्रतिनीधियों, पंचायत सचिवों, सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, युवक मंडलों तथा महिला मंडलों ने भाग लिया। इस मौके पर वीडियो बैजनाथ राजेश पटियाल, डीएसपी पूर्ण ठाकुर, तहसीलदार मुल्थान पीसी कोंडल, प्रधाना चार्य महा विद्यालय मुल्थान भाग चंद ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारडी के प्रधानाचार्य अमी चंद, मुल्थान पंचायत की प्रधान दुर्गश, उपप्रधान संजीव कुमार, स्वाड़ पंचायत की प्रधान गुड्डी देवी, लोआई पंचायत के प्रधान सुरिंद्र कुमार, उपप्रधान तिलक ठाकुर, पोलिंग पंचायत के उपप्रधान छांगा राम, धरमाण पंचायत की प्रधान रेखा देवी, कोठी कोहड़ पंचायत की प्रधान रक्षा देवी, विभिन्न पंचायतों के सचिव संजय कुमार, यशपाल, रमेश कुमार, सुरेन्द्र, रामलाल, पटवारियों में रणवीर सिंह, रवि, पंकज, रुचिका ठाकुर, सत्या ठाकुर, वलवीर, राज कुमार, हर दयाल, वन रक्षक वीरेंद्र कुमार तथा गौरव आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।