सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
जिला कांगड़ा की छोटाभंगाल के लोहारडी में आयोजित खण्ड स्तरीय चार दिवसीय मेले तीसरे दिन 17 मई को अंतिम व स्टार नाईट सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया किया गया। मंडी तथा जिला कुल्लू के प्रसिद्द कलाकारों ने अपने कार्यक्रम से शरीक हुए दर्शकों का
मनोरंजन किया।
सांसकृतिक संध्या में स्थानीय पूर्व जिला परिषद सदस्य सुख राम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिराकत की। युवक मंडल ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया जबकि अध्यक्ष धर्म चंद तथा मुख्यातिथि के साथ आई उनकी धर्म पत्नी को टोपी, शोल, मफलर, वेज़ तथा स्मृति
चिन्ह देकर सम्मानित किया।
स्वाड़ पंचायत के उपप्रधान एसके ठाकुर ने मंच का संचालन किया जबकि सांस्कृतिक संध्या का आगाज स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम से कियाक गया। स्थानीय कलाकारों में भुजलिंग से विवेक ठाकुर ,छेरना से विजय कुमार, लोआई से राजिन्द्र कुमार, अन्दरली मलाह से नानक चंद, तमन्ना ठाकुर, चेलरा डी मलाह से महेश्वर सिंह, नेर से प्यारे लाल, चौहार घाटी के ढरांगण से कमलेश कुमार ने अपनी बेहतर प्रस्तुति से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीँ चौहार घाटी के बड़ी झरवाड़ से गायकी के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके राजकुमार लगवाल ने अपनी आवाज़ से बेहतरीन प्रस्तुति देकर पंडाल में बैठे दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया।
मुख्य कलाकार के रूप में आमंत्रित वायस ऑफ हिमाचल रमेश ठाकुर, होशियार सिंह राणा तथा जॉनी ठाकुर ने एक बढ़ कर एक कुल्लवी, मंडयाली, चम्बयाली तथा फिल्मी गीतों के माध्यम से दर्शकों को नाचने पर मज़बूर कर दिया।
जॉनी ठाकुर ने ओ लाड़ी चंद्रा याद राखी गला मेरी ओ, तेरा मेरा प्यार ओ अड़िए बचपनों रा, पीठी लेणा किरडू होथे बस्ता, मेरा शराबणूआ घड़ी भर नची ले तू, आदि गीत गाए तथा होशियार सिंह राणा ने भी बेहतर प्रस्तुति देकर खूब वाह वाही लूटी।
उसके उपरांत जैसे ही कुल्लू से आये वायस ऑफ हिमाचल रमेश ठाकुर ने मंच सम्भाला तो अंतिम क्षण तक मंच पर दर्शकों का मनोरंजन करते रहे। रमेश ठाकुर ने एक से बढ़ कर एक गीतों की झड़ी लगा दी, इनमे छोता भूलू तेरे घोरा रे तंगा छेके आणे मेरी हे कमला, शहीद महारा होटल रही तुसे एंदे–जांदे , शैला लागा दे कम्बल बवली प्यारिए, खरा करना शोभला बुरा नी ओ केरणा व उआरले नाले तितर चाकर पार नालिए वीणा गीतों से दर्शकों से खूब तालियाँ बटौरी।
इसके साथ-साथ वायस ऑफ हिमाचल रमेश ठाकुर द्वारा तैयार की गई देव पशाकोट के भजन की वीडियो एलबम का विमोचन भी मुख्यातिथि द्वारा किया गया। उसके उपरांत मुख्यातिथि सुखराम ठाकुर ने मेले में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को अपनी ओर से 11 हज़ार रूपये की नगद धनराशि प्रदान की। लोहारडी
में आयोजित मेले की सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए आज़ाद युवक मंडल के पदाधिकारी व
सदस्यों का फोटो भी भेज दिया गया है |