सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बाशिंग/कुल्लू
पूर्व मंत्री स्वर्गीय राज कृष्ण गौड़ की याद में पुलिस लाइन वाशिंग के क्रिकेट मैदान में नशा मुक्त क्रिकेट मैमोरियल कप का आयोजन हुआ।मुख्यतिथि पुलिस अधिक्षक साक्षी वर्मा को पुलिस ग्राउंड पहुंचने पर खिलाड़िओं एवं आयोजकों द्वारा स्वागत किया गया। आयोजक टवेन्द्र ठाकुर तनु ने एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा को कुल्लूवी टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख़्यतिथि ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का आगाज़ किया।
आयोजक टवेन्द्र ठाकुर तनु ने कहा कि आज हिमाचल सरकार में पूर्व मंत्री राजकृष्ण गॉड क्रिकेट कप का शुभारंभ हुआ है। इस अवसर पर विशेष रूप से मुख्य अतिथि कुल्लू पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने अपने कर कमलों द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में 48 टीमों ने भाग लिया है। इस क्रिकेट कपटूर्नामेंट में फर्स्ट प्राइज 1 लाख रूपये और ट्रॉफी और मोमेंटो है। सेकंड प्राइस प्लस ट्रॉफी51 हज़ार प्लस मेडल है जबकि मैन ऑफ द मैच हर मैच में दिया जाएगा।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने क्रिकेट कप के शुभारंभ पर सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि हम इस पुलिस ग्राउंड का खेल गतिविधियों में उपयोग करवा पा रहे हैं इसकी हमें भी खुशी है। हम सब लोग खास करके पुलिस डिपार्टमेंट ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाते रहते हैं। क्राइम में इन्वेस्टिगेट करना एक अलग बात होती है पर हम जानते हैं कि हम लोगों को अपने युवाओं को एक सही दिशा देनी है तो उनको एक विकल्प भी देना पड़ेगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।