सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
जिला कुल्लू में शनिवार को ब्यास नदी में एक राफ्ट के पलट जाने से महाराष्ट्र की एक महिला पर्यटक की मौत हो गई है। हालांकि महिला पर्यटक को तुरंत अस्पताल लाया गया। लेकिन चिकित्सकोें ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के लिए अनुसार जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगते बबली में ब्यास नदी में एक राफ्ट पलट गई। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र से पूरा पूरिवार पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली घूमने आया था। पूरा परिवार ब्यास नदी में राफ्टिंग का आनंद लेने के लिए राफ्ट में सवार हुआ।
लेकिन अचानक राफ्ट नदी में पलट गई। राफ्ट पटलने से महिला नदी ब्यास नदी में डूब गई। गाइड ने महिला को नदी से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया।
मृत्तक महिला की पहचान 65 वर्षीय शालिनी प्रभाकर पत्नी प्रभाकर कोहली निवासी पुना, महाराष्ट्र के रूप में हुई है जबकि अन्य सभी पर्यटक सुरक्षित है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।