Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
मंडी
मंडी
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंडी में भुंतर की एक महिला को 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
मंडी पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवन ने बताया कि मंडी पुलिस एक दल मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर विंद्रावणी में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान कुल्लू की तरफ से आ रही एक बस को चेकिंग के लिए रोका गया।
चेकिंग के दौरान बस में सवार एक महिला से 2 किलो चरस बरामद हुई।
महिला की पहचान किरण ठाकुर पत्नी अमर सिंह निवासी खोखन नाला डाकघर व तहसील भुंतर जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस महिला से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से चरस लेकर आई थी और कहां ले जा रही है।