सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
शिक्षा विभाग धर्मशाला ने गत दिन घोषित किए गए जमा दो के वार्षिक परीक्षा परिणाम में चौहार घाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कूटगढ़ का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। पाठशाला के प्रधानाचार्य हरि सिंह चौहान के बताया कि उनकी पाठशाला में आर्ट्स की पढ़ाई में
लड़कों को पछाड़ते हुए लड़कियों ने बाजी मारी है। उनकी पाठशाला की छात्रा शारदा ठाकुर ने
500 में से 458 अंक प्राप्त कर प्रथम तथा अंजली ने कुल अंकों में से 453 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
वहीँ चौहार घाटी की ही लपास के प्रधानाचार्य गोपाल सिंह ने बताया कि जमा दो की वार्षिक परीक्षा परिणाम में उनकी पाठाशाला की छात्रा संजना देवी ने 500 में से 440 अंक प्राप्त कर प्रथम तथा दिनेश कुमार ने 500 में से 417 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
कूटगढ़ के प्रधानाचार्य हरिसिंह चौहान ने तथा लपास के प्रधानाचार्य गोपाल सिंह ने अपनी – अपनी पाठशाला के इन होनहार बच्चों तथा उनके माता-पिता को बधाई संदेश दिया है तथा बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाई करवाने के लिए पाठशाला में कार्यरत अध्यापकों की खूब सराहना की है।