सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
निरमंड, कुल्लू
जिला कुल्लू के निरमंड उपमंडल के तहत एक दुखद हादसा पेश आया है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात लगभग 11.30 बजे ग्राम पंचायत बाड़ी के गांव पांकवा के समीप बोलेरो कैंपर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें दो लोग सवार थे। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार इस हादसे के ब्रौ पुलिस थाने को मंगलवार सुबह लगभग सवा सात बजे सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुई।
मृत्तकों की पहचान कमलेश कुमार पुत्र ईश्वर दास व दोजम राम पुत्र नीका राम दोनों निवासी गांव पांकवा तहसील निरमंड जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे के कारणोें की जांच शुरू कर दी है।