जिला लाहौल स्पीति के विकास में व्यय किये जा रहें है 54 करोड़ 24 लाख की धनराशि-सांसद प्रतिभा सिंह 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

केलांग, लाहौल स्पीति

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लाहौल व उदयपुर उपमंडल  के विकासात्मक कार्यों पर 54 करोड 24 लाख की धनराशि इस वित्तीय वर्ष में खर्च की जा रही है जिससे लाहौल  क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है। केलांग मुख्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जनजातिय उपयोजना के तहत आवंटित धनराशि के तहत करवाए जा रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक में  सांसद प्रतिभा सिंह ने जानकारी देते हुए कहीं।

 सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति में 142 करोड रुपए की 66  बहाव सिंचाई  योजनाओं के जीर्णोद्धार हेतु बृहद कार्य योजना तैयार की गई है जिसका जल्द ही धरातल पर किया क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाया जाएगा और लोगों को कृषि व बागवानी के क्षेत्र में  सिंचाई योजनाओं से जुड़ी मुश्किलों से  जल्द ही निजात मिलेगी और यह भी कहा कि खांडीप सिंचाई कुहल  से 16 गांव की किसान और बागवान लाभान्वित होंगे।

 उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तृतीय चरण में लाहौल की 7 मुख्य सड़कों  के अपग्रेडेशन पर 83 करोड़ की डीपीआर  तैयार कर स्वीकृति हेतु केंद्र सरकार को भेजी गई है।

विधायक रवि ठाकुर ने सांसद प्रतिभा सिंह से आग्रह करते हुए कहा  कि जिला में सिंचाई कुलहों के रखरखाव के लिए भी सांसद निधि से भी धन राशि उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति में गुणात्मक शिक्षा को बल देने के लिए स्कूलों में क्लस्टर व टीचिंग स्टाफ के युक्तिकरण की प्रक्रिया को भी जल्द अंजाम दिया जा रहा है। सांसद निधि के तहत जिला में 43 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई थी इसमें 30 कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है। जिला में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिसपा में स्की विलेज की संभावनाओं को भी तलाशा जारहा और प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम  के तहत कार्य योजना तैयार की जा रही है ताकि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया जा सके।

 सांसद प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अटल टनल रोहतांग से तांदी पुल तक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के तहत जनजातीय लोगों के हितों को भी प्राथमिकता दी जाए  और अटल टनल रोहतांग के शिलान्यास पट्टिका को भी जल्द लगवाने की प्रक्रिया को पूर्ण करें उन्होंने यह भी निर्देश जारी किए एम्स बिलासपुर में लाहौल स्पीति भवन निर्मित करने की भी सभी औपचारिकताएं जल्द पूर्ण करें | सीमा सड़क संगठन द्वारा  एस के टी टी सड़क निर्माण में आने वाली निजी भूमि के मुआवजे को लेकर भी मामला केंद्र सरकार से उठाने की बात कही |

पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, वन मंडल अधिकारी अनिकेत बानवे, एसडीएम रजनीश शर्मा  सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा विशेष रूप से आमंत्रित लाहौल बीडीसी के पूर्व चेयरमैन नोरबू तुलगपा छेरिंग भी मौजूद रहे।

 बैठक से पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने सिसू, गोंधला व केलांग  में लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनसे जल्द समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *