सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 25 मई
जोगिन्दर नगर प्रशासन ने थियेटर आर्ट में प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक बच्चों, युवाओं एवं अन्य लोगों के लिए यह सुविधा उपलब्ध करवाने का अहम कदम उठाया है। जोगिन्दर नगर प्रशासन के इस निर्णय से जहां थियेटर आर्ट में शौक रखने वालों को इसकी बारीकियां सीखने का अवसर मिलेगा तो वहीं थियेटर आर्ट को करियर को तौर पर आगे ले जाने के इच्छुक लोगों को भी लाभ मिलेगा।
उप मंडलीय अधिकारी जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि रेडक्रॉस में संसाधन जुटाने तथा थियेटर आर्ट में रूची रखने वाले लोगों के लिए थियेटर आर्ट में प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। उन्होने कहा कि इस कदम से जहां रेडक्रॉस में नए संसाधन जुटाने का लक्ष्य रखा है तो वहीं थियेटर आर्ट में क्षेत्र के बच्चों, युवाओं एवं इसके शौकीन लोगों को प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाना है। उन्होने कहा कि जोगिन्दर नगर में थियेटर आर्ट में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षक उपलब्ध है।
उन्होंने ताया कि थियेटर आर्ट में प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक लोग 31 मई तक उप मंडल अधिकारी कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। थियेटर आर्ट प्रशिक्षण का यह कोर्स 15 दिन या फिर एक माह का होगा। इस दौरान प्रशिक्षुओं को नाटक, हास्य, माईम, इमोशनल प्ले इत्यादि की बारीकियां सिखाई जाएंगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षुओं को रेडक्रॉस में एक हजार रुपये की फीस भी अदा करनी होगी।