सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग धर्मशाला द्वारा आज वीरवार को घोषित दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए जिसमे चौहार घाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट का वार्षिक परीक्षा का परिणाम 92. 8 प्रतिशत रहा है।
पाठशाला के प्रधानाचार्य राज कुमार ने बताया कि इस वर्ष दसवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में उनकी पाठशाला की छात्रा अक्षिता ठाकुर सपुत्री शिवजीत सिंह ने 700 अंकों में से 635 अंक प्राप्त कर अपनी पाठशाला तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

वहीँ छोटाभंगाल के गांव चेलरा दी मलाह जिला कांगड़ा की अनिता कुमारी ने 90.77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किए हैं। छात्रा अक्षिता ठाकुर ने बताया कि उसके पिता शिवजीत सिंह सरकारी स्कूल में अध्यापक है और माता गृहणी है।
अक्षिता ने बताया कि उसका एक भाई व एक बहन है वह भी सरकारी स्कूल में ही पढ़ारहे हैं। वह अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखेगी और मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करेगी।