सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नशे का अवैध कारोबार करने वालों के प्रति कार्रवाई करते हुए पुलिस की नारकोटिक्स एएनटीएफ टीम ने एक किलो 188 ग्राम चरस के साथ जोगिन्दर नगर युवकों को धर दबोचा है।
एएनटीएफ कुल्लू के डीएसपी हेमराज वर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने निरीक्षक इंद्र सिंह के नेतृत्व में मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में सिऊरी पुल के पास नाकाबंदी की हुई थी। टीम में आरक्षी बबन, आरक्षी विनोद कुमार तथा आरक्षी शमशेर सिंह शामिल थे। इस दौरान पैदल आ रहे दो युवकों की शक के आधार पर एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने तलाशी ली तो उनसे एक किलो 188 ग्राम चरस बरामद हुई।
हेमराज वर्मा के मुताबिक आरोपियों की पहचान काहन सिंह पुत्र स्व0 अमर सिंह गांव घारों डाकघर गुम्मा तहसील व थाना जोगिंद्रनगर तथा नागेंद्र कुमार पुत्र सुख राम गांव छपरोट डाकघर बस्सी तहसील जोगिन्दर नगर जिला मंडी के तौर पर हुई है।
दोनों आरोपियों को हिरासत मेें लेकर जोगिंद्रर नगर थाने में मामला दर्ज करके पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।