आनी के जाबन क्षेत्र में भालू ने दिन दहाड़े दो लोगों पर हमला कर किया जख्मी

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ 

सी आर शर्मा, आनी

आनी क्षेत्र में जंगली जानबरों के हमले की घटनाएं थमने का नाम ले रही। अभी कुछ ही दिन पहले आनी के अप्पर काथला गाँव में तेंदुए ने एक 12 साल के बच्चे को घर के आंगन से उठाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं गुरुवार को आनी के जाबन क्षेत्र में भालू ने अलग अलग स्थानों पर दो लोगों पर अचानक हमला बोलकर उन्हें उन्हें बुरी तरह से नोच डाला। घटनाक्रम में आनी के जाबन क्षेत्र के गाँव छनोट का 76 वर्षीय वृद्ध श्याम दास पुत्र जिंदू राम गुरुवार दोपहर के समय जंगल में बकरियाँ चरा रहा था, इसी बीच झाड़ियों में छुपे भालू ने श्याम लाल पर अचानक हमला बोलकर उसे मुँह से बुरी तरह नोच कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय गाँववासी व परिजन फ़ौरन घटना स्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से जख्मी श्याम लाल को तुरन्त आनी अस्पताल पहुंचाया, जहाँ  चिकित्सक दल ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे फ़ौरन आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया है।
दूसरी घटना भी जाबन क्षेत्र के नगाली कैंची के समीप पेश आई जहाँ नाले में जंगली सब्जी लिंगड को चुन रहे नेपाली मूल के मजदूर लालू भादर् पुत्र पलवान पर भी झाड़ियों में छुपे भालू ने अचानक हमला बोला और उसे सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में नोचकर बुरी तरह जख्मी किया। उसके चीखने चिल्लाने पर भालू भाग खड़ा हुआ। चीखने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण वहाँ पहुंचे और जख्मी लालू भादर् को फ़ौरन उपचार के लिए आनी अस्पताल लाया, जहाँ डाॅक्टरोंं  ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे फ़ौरन आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग जंगली जानबरों के हमलों से सहमे हुए हैं। लोगों ने वन विभाग से इन आदमखोर जंगली जानबरों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *