सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारडी का दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा का परिणाम सराहनीय रहा है। प्रधानाचार्य अमीं चंद ठाकुर ने बताया कि उनकी पाठशाला में दसवीं कक्षा में कुल 56 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें 54 बच्चे उत्तीर्ण हुए।
जिनमें से कल्पना ठाकुर ने 700 में से 677 अंक लेकर अपनी पाठशाला में प्रथम तथा प्रदेशभर में आठवां स्थान प्राप्त किया। वहीँ प्रिया ठाकुर ने 620 अंक लेकर
अपनी पाठशाला में द्वितीय तथा तनीशा ठाकुर ने 504 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है।
प्रधानाचार्य अमीं चंद ठाकुर ने कहा कि इन होनहार लड़कियों ने अपनी पाठशाला तथा अपने माता- पिता का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धी के लिए इन सभी होनहार बच्चियों को बधाई दी है और उनके माता-पिता को शुभकामनाएं दी है।
पुलिस द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारडी में लड्कियो को दिया सुरक्षा का प्रशिक्षण
सरकार द्वारा दस दिनों तक चलाए जा रहे अभियान के तहत लड़कियों को दिया जा रहा आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण आज समाप्त हो गया है जिसमें हिमाचल पुलिस विभाग के कोंस्टेवल अतुल और अशवनी ने पाठशाला की लडकियों को दस दिनों तक लडकियों को स्वयं डिफेन्स के गुर सिखाये।