केलांग में विश्व पर्यावरण दिवस पर मिशन लाइफ के तहत आयोजित की जाएंगी विभिन्न गतिविधियां-उपायुक्त राहुल कुमार

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

केलांग, 27 मई

मिशन लाइफ  कार्यक्रम के तहत जिला लाहौल स्पीति में  विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।  इसी कड़ी में  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउंड केलांग में लोगों को पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली के महत्व को लेकर  तथा पर्यावरण संरक्षण  संवर्धन के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से लोगों की जन आंदोलन के रूप में सहभागिता सुनिश्चित बनाई जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लाहौल में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें विभिन्न पंचायतों में पंचायती राज संस्थाओं व लोगों के सहयोग से प्लास्टिक वेस्ट, ई कचरा, ठोस और तरल कचरे का पृथक्करण कर निस्तारण सुनिश्चित बनाया  जाएगा।  सामुदायिक तौर पर स्थानीय जल स्रोतों की श्रमदान के माध्यम से भी रखरखाव को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली से स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। केलांग से स्टिंगिरी  तक साइकिल रेस का भी लाहौल स्पीति साइकलिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजन किया जाएगा और इसी दौरान यूरिनाथ, कारदंग व लोअर केलांग में पौधे रोहित किए जाएंगे।

 उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हुए पुलिस ग्राउंड में विभिन्न विकासात्मक व जन कल्याण से जुड़ी नीतियों के बारे में  भी लोगों को प्रदर्शनों के द्वारा जानकारी  देंगे।

पुलिस ग्राउंड में  विभिन्न स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल स्टाल में पारंपरिक स्थानीय व मोटे अनाज के लजीज व्यंजनों के माध्यम से भी स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए लोगों को भी प्रेरित करेंगे।

उपायुक्त बताया कि मिशन लाइफ कार्यक्रम में  मिशन लाइफ का उद्देश्य जिला के पर्यावरण को संरक्षित रखना है। ज़िला में विभिन्न विभागों के सहयोग से 5 जून (विश्व पर्यावरण दिवस) तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं ।

राहुल कुमार ने लोगों से आग्रह किया  सक्रिय जन  सहभागिता  से मिशन लाइफ कार्यक्रम को एक जन आंदोलन के रूप देने के लिए आगे आए और इस अभियान को सफल बनाएं।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा राणाने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए तथा सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, वन मंडल अधिकारी अनिकेत बानवे सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *