सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलांग
भारी बर्फबारी के बावजूद लाहुल स्पीति पुलिस के अधिकारियों, बीआरओ के जवानों और माउंटेन जर्नीज़ जिस्पा की बचाव टीम ने अपनी सुरक्षा और आराम की परवाह किए बिना फंसे हुए लोगों की सहायता करते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार करीब 15-16 घंटों तक चले बचाव अभियान में अधिकतम गाड़ियों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। लगभग 250 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
शुक्रवार को बारालाचा ला की तरफ से आने वाले एक पर्यटक वाहन से बारालाचा ला के पास बर्फबारी के कारण लगभग 10 किमी ट्रैफिक जाम की सूचना पुलिस की सीजनल चैक पोस्ट दारचा को मिली।
सूचना मिलने पर सीजनल चैक पोस्ट दारचा से हैडकांस्टेबल सीता राम के नेतृत्व में एक बचाव दल बारालाचा ला की ओर रवाना हुआ। बचाव दल में
हैडकांस्टेबल सीता राम के सहित कांस्टेबल रविशंकर, राजेंद्र व विनोद तथा एसपीओ तेंजिन मौके पर पहुंचे। जहां जिंग जिंग बार में मेजर रविशंकर के नेतृत्व में बीआरओ बचाव दल भी मौजूद मिले।