सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
ऊना/कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के बहडाला में पिछले दिनों पकड़ी गई अवैध शराब की 45 पेटी अवैध व नकली देसी शराब मामले मेें लगातार सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक नाकाबंदी के दौरान पुलिस द्वारा पकड़ी गई 45 पेटी अवैध देसी शराब मामले में पूछताछ के दौरान मंडी शराब कांड के मुख्य सरगना गौरव मिन्हास का नाम फिर सामने आया है।
अवैध नकली देसी शराब मामले में पकड़े गए आरोपियों मोहित राजपूत व अश्विनी कुमार ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने यह
शराब गौरव मिन्हास नाम के व्यक्ति से हासिल की है। गौरव मिन्हास का नाम सामने आते ही पुलिस इस मामले को लेकर पूरी तरह से चौकन्ना हो गई है। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों पर सख्ती बरती तो उन्होंने बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया।
जिसके आधार पर पुलिस ने मैहतपुर इंडस्ट्रीज एरिया के तहत एक खाली पड़े प्लाट में छापेमारी की तो पुलिस ने वहां से 375 पेटी अवैध नकली देसी शराब की बरामद की। शराब असली या नकली है इसकी जांच के लिए पुलिस ने आबकारी एवं कराधान विभाग की मदद ली तो खुलासा हुआ कि यह शराब नकली है।
हालांकि इस संबंध में पुलिस अभी फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अब पुलिस व आबकारी एवं कराधान विभाग के लिए समस्या यह है कि इस नकली शराब की सप्लाई हिमाचल प्रदेश के किस किस जिला में हुई है इसकी जांच किस तरह से की जाए। इसके लिए आबकारी विभाग की मदद ली जा रही है। जिला के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में आबकारी एवं कराधान विभाग नकली शराब की जांच में जुट गया है।
इस संबंध में आबकारी एवं कराधान विभाग के कुल्लू स्थित उप आयुक्त नरेंद्र सेन ने बताया कि मैहतपुर इंडस्ट्रीज एरिया में पकड़ी नकली देसी शराब संतरा पर वीआरवी फूड का मार्का लगा हुआ है। लेकिन उसमें अंग्रेजी में लिखी गई चेतावनी की कुछ स्पेलिंग गलत है। नरेंद्र सेन ने बताया कि विभाग इस जांच में जुटा हुआ है कि इस नकली शराब की सप्लाई कुल्लू जिला में तो नहीं आई है। बताया कि अभी तक की जांच में कहीं भी यह शराब नहीं पाई गई है। लेकिन विभाग पूरी तरह से सतर्क है और जांच में जुटा हुआ है।
वहीं, पुलिस अधीक्षक ऊना ने कहा कि इस शराब कांड में गौरव मिन्हास का नाम सामने आने के बाद पुलिस की टीमों ने उसकी धरपकड़ के लिए दबिश भी दी थी, लेकिन वह अपने घर में नहीं मिला। बताया कि गौरव मिन्हास हाईकोर्ट से जमानत पर चल रहा है। मंडी शराब कांड के सभी आरोपियों के इस मामले में सक्रिय होने के मसले पर एसपी ने कहा कि अभी इस मामले पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
हालांकि गौरव मिन्हास का नाम साफ तौर पर सामने आ चुका है, लेकिन और इस मामले में कौन-कौन इसमें शामिल है यह जांच का विषय है। लेकिन जिस तरह से मंडी, हमीरपुर के बाद ऊना में अवैध देशी नकली शराब का बढ़ा जखीरा बरामद हुआ है, उससे साफ है कि हिमाचल प्रदेश में नकली अवैध शराब का धंधा पूरी तरह से फलफूल रहा है।