सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
निरमण्ड के तहत ग्राम पंचायत पोशना में मंगलवार को स्वच्छता और नशे के खिलाफ एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने खदिर गांव से लेकर चकलोट गांव तक रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता व नशे के प्रति जागरूक किया।
इस रैली में ग्राम पंचायत पोशना के महिला मण्डल शरनीधार, देव पांगड़ा, खमारला, जुंडू, बडगयी खदीर, पनाशा, ओडाधार, राया, चकलोट तथा बनीऊटी के अलावा युवक मंडल चकलोट व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बडगयी, पोशना, चकलोट ने भाग लिया।
इसके साथ साथ हिमाचल प्रदेश के पहले घरेलू जिम संस्थापक एव्ं नशा मुक्त फिट हिमाचल अभियान के कार्यकर्त्ता फिटनेस यूट्यूबर राणा द वाइपर भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि समाज को नशामुक्त करने और वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए हम सबको मिलकर यह लड़ाई लड़नी है। जिसके लिए सामाजिक जागरूकता महत्वपूर्ण कड़ी है।
इस रैली का मुख्य उदेश्य विश्व धूम्रपान निषेध दिवस है। इस मौके पर पोषणा पंचायत के प्रधान पूजा ठाकुर व उप प्रधान छाया राम तथा वार्ड सदस्य भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सभी ने समाज को नशामुक्त करने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की शपथ भी ली।