सुरभि न्यूज़
कुल्लू
जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के छन्नी खोड़ स्थिति सरस्वती विद्या मन्दिर विद्यालय के लिए छन्नी खोड़ गाँव की महिला तोली देवी ने 5 बिस्वा भूमि दान के रूप मे प्रदान की है।
सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य टूटू मलिक ने बताया कि तोली देवी ने इस से पूर्व भी वर्ष 2016 मे सरस्वती विद्या मन्दिर को 5 बिस्वा भूमि दान कर चुकी है।
दान की गई भूमि पर मलाणा पाॅवर कम्पनी द्वारा विद्यालय के लिए तीन कमरे व दो शौचालयों का निर्माण किया गया है।
वर्तमान मे विद्यालय मे 50 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। टूटू मलिक ने कहा कि तोली देवी के इस पुनीत कार्य के लिए विद्यालय की ओर से धन्यवाद किया है। मणिकर्ण घाटी में दानी तोली देवी की इस पुनीत कार्य के लिए खूब प्रशंसा की जा रही है।