Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
कुल्लू बार एसोसिएशन के चुनाव आज यहां कुल्लू बार रूम में संपन्न हुए जिसमें एडवोकेट तेजा ठाकुर प्रधान चुने गए।
तेजा ठाकुर अपने प्रतिद्वंद्वी से आठ वोटों से जीते। वहीं महासचिव के पद पर भूपेंद्र कोटिया विजयी रहे।
उदय नेगी ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष का चुनाव जीता जबकि नीतीश ठाकुर उपाध्यक्ष बने।
विजय परमार ने कोषाध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा किया। भूपेंद्र कोटिया तीसरी बार महासचिव बने।
उधर इस अवसर पर तेजा ठाकुर व पूरी कार्यकारिणी ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वकीलों व बार रूम के लिए जो भी संभव होगा किया जाएगा।