करसोग में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस खाई में गिरी, बाल-बाल बची 45 सवारियां

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
करसोग,  मंडी
जिला मंडी के करसोग उपमंडल के तहत वीरवार सुबह देहरीधार में एचआरटीसी खाई में गिर गई। बस में लगभग 45 यात्री सवार थे लेकिन गनीमत यह रही कि बस पेड़ों के बीच जा कर फंस गई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस मैंढी से करसोग आ रही थी कि खरोड़ी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। लेकिन सवारियों की किस्मत अछी थी कि बस दो पेड़ों के बीच जाकर फंस गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया और 45 सवारियां बाल – बाल बच  गई। अगर बस पेड़ों से न फंसती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में बस चालक व परिचालक के अलावा कुछ यात्री घायल हुए हैं। अधिकतर यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व 108 एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को करसोग अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उनका उपचार चला हुआ है।
समाचार लिखे जानें तक किसी प्रकार के जानी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। करसोग की डीएसपी गीताजंलि ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है। कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी। फिलहाल इस हादसे में बस में सवार अधिकतर यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *