सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
देशभर में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के तहत हर घर आंगन कार्यक्रम 26 मई से 21 जून तक मनाया जा रहा है। छोटाभंगाल घाटी के लोहारडी में अन्तराष्ट्रीय योगा दिवस राजकीय केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला में शुरू किया गया है।
आयुर्बेदिक डिस्पेंसरी लोहारडी की प्रभारी डाक्टर मोनिका सिंह ने बताया कि इस दौरान उनके साथ फार्मासिस्ट शेर सिंह ने स्कूली बच्चों, अध्यापकों, आँगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं तथा अन्य लोगों को युगाभ्यास करवाया।
उन्होंने बताया कि हम सभी को योग करना चाहिए, योग से शारीर को जहां शक्ति व चुस्ती-फुर्ती मिलती है वहीँ कई गंभीर बिमारियों से भी छुटकारा मिलता है।
मोनिका सिंह ने कहा कि 26 मई से शुरू हुआ यह अंतराराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून तक मनाया जाएगा और लोहारडी के तहत आने वाले प्रत्येक स्कूलों तथा आँगनबाड़ी केन्द्रों में मनाया जाएगा।
उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वे इस योगाभ्यास को सफल बनाने के लिए अपना भरपूर सहयोग दें। इस मौके पर लोआई पंचायत के उपप्रधान तिलक ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
तिलक ठाकुर ने दुर्गम घाटी मे योगाभ्यास करवाने के लिए सरकार तथा आयुर्बेदिक डिस्पेंसरी लोहारडी की प्रभारी डाक्टर मोनिका सिंह तथा फार्मासिस्ट शेर सिंह का आभार ब्जयक्तात किया है।