सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बिलासपुर
कल्याण कला मंच बिलासपुर की नियमित मासिक बैठक और कला कलम संगोष्ठी शनिवार 3 जून को होनी तय हुई है।
बिलासपुर शहर से लगते गांव दनोह के हनुमान टिल्ला स्थित काले बाबा कुटिया के सभागार में आयोजित होने वाली यह विचार मंथन और संगोष्ठी दो सत्रों में आयोजित होगी। 11:00 बजे प्रातः से प्रथम सत्र की अध्यक्षता मंच के प्रधान सुरेंद्र मिन्हास करेंगे जबकि दूसरा सत्र 12:30 बजे से शुरू होगा जिसकी अध्यक्षता संयोजक अमरनाथ धीमान करेंगे जबकि मंच संचालन रचना कुमारी चंदेल करेंगी।
जानकारी देते हुए मंच के मीडिया प्रभारी रविंद्र कमल चंदेल ने कहा कि सभी सदस्य दो व्यक्तियों का लंच लेकर आएंगे तथा सभी दोनों सत्रों के मध्य मिलजुल कर भोजन का आनंद लेंगे।
कमल ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि सभी संगोष्ठी में शामिल होकर काले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।