सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
नशा निवारण समीति के नोडल अधिकारी व खंड विकास अधिकारी बैजनाथ राकेश पटियाल ने अपनी टीम के साथ छोटाभंगाल घाटी के दो दिवसीय दौरे के दौरान घाटी की ग्राम पंचायत लोआई व ग्राम पंचायत पोलिंग के जंगलों व गाँवों के आसपास जगह–जगह प्राकृतिक रूप से उगे भांग के सैंकडों पौधों को उखाड़ कर नष्ट किया।
नोडल अधिकारी राकेश पटियाल ने दोनो पंचायतों के लोगों को किसी भी प्रकार के नशे के प्रति जागरूक भी किया। वहीँ मुल्थान में घाटी की सभी सात पंचायतों बड़ा ग्रां, कोठी कोहड़, धरमान, मुल्थान, लोआई, स्वाड़ तथा पोलिंग के पंचायत प्रधानों को अनुशाषित रह कर नशे के प्रति जागरूक कर सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
नोडल अधिकारी राकेश पटियाल ने ड्रग्स सेवन कभी न करने बारे व अपने परिवार के सदस्य को ड्रग्स के विरुद्ध सजग व सतर्क रखने के बारे, ड्रग्स का सेवन करने वालो में अपेक्षित सुधार लाने, उन्हें सामान्य जीवन यापन के काबिल बनाने में अपना पूर्ण सृजनात्मक एवं साकार सहयोग प्रदान करने के बारे, ड्रग्स बेचने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने में पुलिस चौकी मुल्थान की पुलिस का शत-प्रतिशत सहयोग करने के बारे में तथा कभी भी ड्रग्स के कारोबार में संलिप्त अपराधियोको प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के बारे में शपथ भी दिलवाई।
इस मौके पर पंचायत निरीक्षक पवन ठाकुर, समाज शीशा अधिकारी अजय कुमार, घाटी के प्रभारी संजय कुमार, तकनीकी सहायक वीर सिंह ठाकुर, पंकज कुमार, सचिन कुमार बड़ा ग्रां पंचायत की प्रधान चंद्रमणी देवी, कोठी कोहड़ पंचायत की प्रधान रक्षा देवी, धरमान पंचायत की प्रधानरेखा देवी, लोआई पंचायत के प्रधान सुरिंद्र कुमार, स्वाड़ पंचायत की प्रधान गुड्डी देवी, पोलिंग पंचायत की प्रधान शालू देवी, उपप्रधान तिलक ठाकुर संजीव कुमार व राजदेव पंचायत सचिव उपस्थित रहे।