कुल्लू / बंजार, 3 जून
आज शनिवार दोपहर बाद औट-लूहरी हाइवे पर घियागी में सैलानियों का एक वाहन सड़क से लुढ़क कर नदी में जा गिरा जिसमें 6 लोग सवार थे। जिनमें से एक महिला सैलानी की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 5 घायल बताए जा रहे हैं। सभी सैलानी दिल्ली के बताए जा रहे हैं।

हादसे में पर्यटक महिला की पहचान गजला नजरीन पत्नी मोहम्मद हाफिज उम्र 60 साल की मौत हो गई जबकि हादसे में चालक गौरव पुत्र केवल सहानी उम्र 29 साल निवासी इंद्रापुरम गाजियाबाद, मोनिका हाफिज पुत्री मोहम्मद हाफिज उम्र 26 साल, ऐनफ पुत्री मोहम्मद हाफिज उम्र 30 साल, पोरिया पुत्री मोहम्मद हाफिज उम्र 27 साल व फैजल पुत्री मोहम्मद हाफिज सभी निवासी पोरिया आफिस उतम नगर नजदीक नवादा सुखी राम पार्क नई दिल्ली घायल के ताऊर पर हुई हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बंजार लाया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।