सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
ऊना, 4 जून
नकली शराब मामले में फरार चल रहे गौरव मिन्हास को दबोचने के लिए ऊना पुलिस की टीमें प्रदेश व लगते राज्य कि सीमायों में डेरा डाले ले हुए थी। ऊना पुलिस कि टीम ने गौरव मिन्हास को शुक्रवार देर शाम ऊना से दबोचा, जिसे शनिवार दोपहर को अदालत में पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड में लिया गया है। नकली होलोग्राम व मार्का स्टीकर शराब मामले में पहले से गिरफ्तार दो आरोपियों ने यह बताया था कि नकली शराब उन्होंने गौरव मिन्हास से ली थी। जिसके आधार पर मुख्य आरोपी गौरव मिन्हास को गिरफ्तार करने के लिए तलास में थी। उल्लेखनीय है कि जिला मंडी के सुन्दर नगर में जहरीली शराब मामले में मुख्य आरोपी रहे गौरव मिन्हास पहले से ही जमानत पर चल रहा था। पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस नकली शराब मामले के साथ-साथ अन्य संलिप्त लोगों तक पहुंच कर पूरा पर्दाफाश करगी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुख्य आरोपी संग ऊना के कुछ स्थानों पर दबिश देकर कुछ सामान को जब्त किया है, जिसको लेकर पुलिस अभी चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस रिमांड के दौरान नकली होलोग्राम व मार्का स्टीकर, नकली शराब तथा बरामद स्प्रिट का सारा मामला सामने आएगा, साथ ही इससे जुड़े सभी संपर्कों की खोजबीन कर पुरे मामले का पर्दापाश करेगी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ने बताया कि नकली शराब के मुख्य आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे गहनता से पूछताछ की जाएगी।