सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बिलासपुर
कल्याण कला मंच बिलासपुर की नियमित मासिक संगोष्ठी काले बाबा कुटिया दनोह के हनुमान टिला में संपन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता प्रधान सुरेंद्र मिन्हास ने की तथा मंच संचालन महासचिव तृप्ता कोर मुसाफिर ने किया। दीप प्रज्वलन के पश्चात सरस्वती वंदना वयोवृद्ध सदस्य विख्यात गायक 92 वर्षीय चिंता देवी ने सुंदर अंदाज की। दनोह की सीता जसवाल को मंच की सदस्यता प्रदान की गई। मंच के पंजीकरण प्रक्रिया और प्रस्तावित प्रक्स्श्ना प्रकाशनाधिन पुस्तक पहाड़ी काव्य संग्रह पर चर्चा कि गयी धार्मिक आयोजनों में निस्वार्थ सेवा करने के लिए रोड़ा सेक्टर की सेवानिवृत्त महिला निरूपा सहोड को काले बाबा धर्म प्रहरी सम्मान -2023 से सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में अध्यक्ष ने मंच की सारी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की जबकि मंच संयोजक अमरनाथ धीमान ने मंच द्वारा समाज को जागृत करने के लिए किए जा रहे सार्थक प्रयासों की प्रशंसा की। बैठक में सुरेंद्र मिन्हास, चिंता देवी, अमर नाथ धीमान, किरण, निरूपा सहोड, धर्मपल डोगरा, ठाकुर अनजान, सीता जसवाल, प्रेम कुमार, जगदीश शास्त्री, अरुणा शर्मा, तृप्ता कोर, पूनम शर्मा सहित 20 से अधिक कलाकारों ने भाग लेकर काले बाबा जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।