राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में तरुण ताडु को सर्वसम्मति से चुने ओएसएस अध्यक्ष, व सुरेंद्र ठाकुर को मिली महासचिव पद की कमान

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर

राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में ओएसए (ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन) का जनरल हाउस आज संपन्न हुआ जिसमें नई कार्यकारिणी का प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर प्रोफेसर नीना वासुदेवा (पैटर्न) के समक्ष कार्यकारिणी का गठन हुआ। इस नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष तरुण ताडू, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवदीप शाडिल्य, वाइस प्रेसिडेंट मदन कुमार, जनरल सेक्रेटरी डॉ सुरेंद्र सिंह, सेक्रेटरी दीपक सरीन, कोषाध्यक्ष राजेश जमवाल के अलावा 5 सदस्य राजेश महाजन, विजयराज उपाध्याय, प्रोफेसर प्रियंका शर्मा, प्रोफेसर पवन कुमार और डॉ श्याम चुने गए। सुशील पुंडीर को ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन का एडवाइजर चुना गया। प्राचार्य ने नई कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि हमें उम्मीद है कि नई कार्यकारिणी छात्र-छात्राओं के कल्याण व महाविद्यालय के विकास के लिए कार्य करेगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष तरुण ने कहा कि हम महाविद्यालय के व छात्र व छात्राओं के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस महाविद्यालय में पढ़े हुए पुराने छात्र व छात्राओं को ओएसए में जोड़ने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं के हित के लिए सदैव तत्पर रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *