दिल्ली में महिला पहलवान के साथ हुए यौन उत्पीड़न के विरोध में सांसद बृजभषण सिंह का जलाया पुतला

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

जोगिन्दर नगर 

देश की आन-बान-शान और सम्मान बढ़ाने वाली महिला रैस्लर के साथ हुए यौन उत्पीड़न तथा प्रताड़ना के खिलाफ हिमाचल किसान सभा जोगिन्दर नगर कमेटी द्वारा कल देर शाम को कई स्थानों पर धरना प्रदर्शन किये गए  तथा आरोपी सांसद बृजभषण के पुतले भी जलाये गए। अलग-अलग स्थानों पर हुए प्रदर्शनों का नेतृत्व हिमाचल किसान सभा की ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष एवं टिकरी मुशैहरा पंचायत के प्रधान रविन्दर कुमार, चौंतड़ा जोन कमेटी की अध्यक्ष एवं बीडीसी सदस्य नीलम वर्मा, मकरीड़ी जोन कमेटी के अध्यक्ष तिलक राज, वरिष्ठ किसान नेता भगत राम, काली दास, चमन लाल, किसान नेत्री एवं वार्ड सदस्य संतोष कुमारी तथा जिला अध्यक्ष कुशाल भारद्वाज ने किया। शाम के समय जोगिन्दर नगर के 16 स्थानों पर ये प्रदर्शन रखे गये थे लेकिन लगातार मूसलाधार बारिश के कारण कुछ स्थानों पर प्रदर्शन व पुतला दहन के कार्यक्रम स्थगित करने पड़े।

किसान नेताओं कुशाल भारद्वाज, रविन्दर कुमार, नीलम वर्मा, तिलक राज आदि ने अलग-अलग स्थानों पर हुए प्रदर्शनों के दौरान कहा कि हम रैसलरों के संघर्ष को सलाम करते हैं। महिला रैसलरों के साथ हुई अमानवीय लाठीचार्ज, मारपिटाई व गिरफ्तारी की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण को बचाने के लिए पूरी सरकार का पूरा तंत्र लग गया है।

उन्होंने कहा कि देश के लिए कई मैडल जीतने वाली महिला पहलवानों ने शिकायत करते हुए साफ कहा कि भारतीय रेस्लिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण ने उनका यौन उत्पीड़न किया है, लेकिन बड़े शर्म की बात है कि देश की सम्मान व गौरव बढ़ाने वाली इन बेटियों की एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई। बाद में  सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली सरकार ने एफआईआर दर्ज की।

आरोपी को गिरफ्तार करने के आंदोलनरत महिला पहलवानों के साथ पुलिस ने न केवल मारपिटाई की बल्कि धरना स्थल से उन्हें घसीट कर गिरफ्तार भी किया तथा धरना प्रदर्शन स्थल के टैंट भी उखाड़ दिये। इससे प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नारे का खोखलापन भी सामने आ गया है। देश का गौरव बढ़ाने वाली इन बेटियों को न्याय दिलाने के बजाये मोदी सरकार पूरी तरह से अपने बाहुबली सांसद को बचाने में लग गई है।

किसान सभा ने मांग की है कि आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण को तुरंत गिरफ्तार किया जाये तथा महिला रेस्लरों को न्याय दिलाया जाये। । आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण कि गिरफ्तारी नहीं हुई तो संघर्ष और तेज किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *