सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू /पतलीकुहल
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने नशे बेचने में संलिप्त लोगों के प्रति कार्यवाही करते हुए दो मामलों में दो युवकों को कुल्लू और पतलीकुहल से 46 ग्राम चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शाक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाना कुल्लू की पुलिस टीम ने बारी विहाल फोरलेन में गश्त के दौरान एक गाड़ी नम्बर HP 01K 7669 की नियमानुसार चैकिंग की तो एक युवक के कब्जे से 28 ग्राम हेरोईन/ चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया है।
आरोपी कि पहचान पवन कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव अलगन डाकघर बथेरी तहसील पधर जिला मण्डी उम्र 25 वर्ष के तौर पर हुई है
एक अन्य मामले में थाना पतलीकुहल की पुलिस टीम ने राऊगी नाला में नाकाबंदी के दौरान एक युवक के कब्जे से 18 ग्राम हेरोईन/ चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया है।
आरोपी कि पहचान कालू राम पुत्र स्वo हंस राज निवासी गांव पडाचा डाकघर डोभी तहसील व जिला कुल्लू उम्र 45 वर्ष के तौर पर हुई है।
दोनों आरोपीयों के विरुद्ध पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी पूछताछ जारी है।