प्रदेश में एयर एम्बुलेंस आरम्भ करने की सम्भावनाएं तलाश कर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा विकसित की जाएगी -मंत्री कर्नल डॉ धनीराम शांडिल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

कुल्लू, 9 जून

 राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में एकएक उत्कृष्ट स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा जहां मरीजों को सभी प्रकार की नवीनतम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी।

यह जानकारी आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण  तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल डॉ धनीराम शांडिल ने अपने कुल्लू जिला के दो दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू का निरीक्षण करने के उपरांत  पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान दी।

कर्नल डॉ शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दे रही हैताकि लोगों को उनके घर द्वार के निकट ही सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाए उपलब्ध हो सके और  जिला स्तर व क्षेत्रीय अस्पताल पर पड़ने वाले  दबाव को कम किया जा सके।

 स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के मदर एंड चाइल्ड केयर ब्लाक में शीघ्र ही चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी। जिसके पदों के सृजन का मामला आगामी मंत्रिमंडल की बैठक मे रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि एयर एम्बुलेंस आरम्भ करने की सम्भावनाएं तलाशी जा रही है तथा इसके लिए अधोसंरचना विकसित की जा रही है उन्होंने कहा  कि जब भी प्रदेश में नया मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा तो कुल्लू जिले को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल मे सफाई ब्यबस्था के लिए अस्पताल प्रशासन की सराहना की।

इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जावनपर्यटन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर भी स्वास्थ्य मंत्री के साथ थे। ठाकुर ने स्वास्थ्य मंत्री को जिले में स्वास्थ्य तथा अन्य क्षेत्र किये जा रहे विकास कार्य की जानकारी दी।  सीएमओ डॉ नागराज ने अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव देवेंद्र नेगीआईटीआई शमशी के अध्यक्ष सेस राम चौधरी,चिकित्सा अधीक्षक डाॅ नरेश चंद  सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *