हिमाचल गौरब से पुरस्कृत समाजसेवी मान सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि ने नवाजे खेलकूद प्रतियोगिता विजेता

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी के राजकीय जमा दो विद्यालय श्वाड में आयोजित छात्रा वर्ग की अंडर-14 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रबार को  संपन्न हो गई। इस प्रतियोगिता में 26 सरकारी तथा 3 निजी स्कूलों के लगभग 408 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर हिमाचल  गौरब पुरस्कार से पुरस्कृत  समाजसेवी  मान सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ प्रधान बिशन सिंह तथा समाजसेवी हेत राम ठाकुर भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
स्कूल प्रशासन की ओर से प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने मुख्यातिथि ठाकुर मान सिंह सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
मुख्यातिथि ने इस मौके पर बच्चों को खेल प्रतियोगिता की  बधाई और विजेता टीमों को बधाई दी। उन्होंने इस खेल प्रतियोगिता में विजेता रहीं टीमों व खिलाडियों को पुरस्कार से नवाजा।
चार दिन तक चली खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में अपने हुनर का जमकर प्रदर्शन किया। कब्बडी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक खनाग ने पहला और  जमा दो स्कूल कोठी ने दूसरा  स्थान हासिल किया। वहीं बालीबाल स्पर्धा  में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुच्छैर प्रथम  और कुंगश ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार  बैडमिंटन प्रतियोगिता में एसडीए मिशन स्कूल आनी ने पहला और राजकीय हाई स्कूल ओलवा ने दूसरा स्थान झटका । जबकि योगा में भाटनीबाई प्रथम और मिशन स्कूल आनी दूसरे स्थान पर रहा ।
मार्च पास्ट में मेजबान विद्यालय शवाड ने जीत का परचम लहराया।  वहीं फोक डांस में राजकीय कन्या जमा दो विद्यालय आनी ने पहला स्थान और  हिमालयन माडल स्कूल आनी ने दूसरा स्थान हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *