सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू/कुल्लू
बोले – न गारंटियां हुई पूरी, न प्रदेश का विकास करने हुई सक्षम साबित
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तथा उना के विधायक सतपाल सत्ती ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार महज गपौड़शंख ही साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि न तो यह सरकार चुनाव के दौरान जनता को दी गई गारंटियों को पूरी कर पा रही है और न ही प्रदेश का विकास करवाने में सक्षम साबित हो रही है।
प्रेस को जारी ब्यान में सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की जनता के साथ छल करके सत्ता में तो आ गई है। लेकिन
चुनावी घोषणा पत्र में जनता से किए गए वायदों को पूरा करने में आनाकानी करती आ रही है। जनता अपने आप को पूरी तरह से ठगा हुआ महसूस कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता से प्रतिदिन एक
लीटर दूध खरीदने व गोबर खरीदने के साथ ही हर महिला को हर माह 15 सौ देने
का वायदा किया था, लेकिन अब वह इस मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गपौड़शंख की तरह गप्पें तो बड़ी-बड़ी हांक दी लेकिन अब यह सरकार के गले की फांस बन गई है।
सतपाल सत्ती ने कहा कि आगामी वर्ष होने वाले आम चुनावों में प्रदेश की जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी तथा प्रदेश की चारों सीटों पर भगवा लहराएगी।