सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बंजार/कुल्लू
प्रदेश में कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश को पर्यटन राज्य के रुप में विकसित करने की दिशा में मह्त्वपुर्ण कदम उठाने के लिए वचनबद्द है।
इसी लिए प्रदेश के सभी जिलों में सम्भावनाओं को प्राथमिकताओं में शामिल कर योजनाबद्ध तरीके से वजट प्रावधान के साथ कार्यप्रगति आरंभ की जा रही है।
इसी कड़ी में कांगड़ा जिला को टुरिज्म सर्किट और कुल्लू जिला को पर्यटन हव्व के रुप में विकसित किया जा रहा है। मात्र छह माह के कार्यकाल में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ठाकुर ने कैविनेट मिटिंगों में पर्यटन को बढ़ावा देने वाले सभी नये व लंबित प्रोजेक्टस को मंजूरी प्रदान कर संबंधित विभागों को कार्यप्रगति के निर्देश जारी किए हैं।
इसी कड़ी में मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर ने सर्वाधिक टुरिज्म प्रोजेक्ट्स कुल्लू जिला के लिए मंजूर करवाए है।
जिसमें विजली महादेव रोपवे जनता की चिरप्रतिक्षित माँग के साथ मंडी इन्टरनेशनल एअरपोर्ट मुख्य है।
बंजार से बश्लेऊपास रोड तो पुर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट्स थे और भाजपा के ऐजेंडे में शामिल आश्वासन रहे हैं, जोकि पूरी तरह जुमले सावित हुए हैं।
आज कुल्लू जिला के योग्य, प्रगतिशील नेता सुन्दर सिंह ठाकुर अपने जिला के सभी प्रोजेक्ट्स हेतु वजट स्वीकृत कर उन्हें धरातल पर उतारने में रुचि रखते हैं।
ऐसे में आम जनमानस का कर्तव्य बनता है कि वे किसी के वहकावे में आकर ऐसे मह्त्वपूर्ण कार्य में गतिरोध न डालें। यह समय सहयोग करने के साथ स्थानीय विधायक के प्रयासों को लेकर उनका मनोवल बढ़ाने का है ताकि कुल्लू जिला को एक माडल के रुप में विकसित करने का प्रयास और उत्साह बना रहे।
यह उदगार प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने पत्रकारों से औपचारिक भैंट में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि उक्त प्रोजेक्ट्स के बनने से युवाओं को रोजगार के द्वार खुलेंगे। जिला में आने बाले लाखों सैलानियों को विजली महादेव के दिव्य दर्शन होंगे, सरकार इसे हिडिम्बा टेंपल की तर्ज पर ही धरोहर स्थल के रुप में धार्मिक आस्था स्थल के तौर पर ही विकसित करेगी।
परिसर का सौंदर्यीकरण किया जायेगा और देवता कमेटी के नियमानुसार ही पबित्रता का पालन होगा। विरोध करने बाले भ्रम और भ्रांतियाँ फैला रहे हैं और भाजपा नेताओं को तो इस बिषय पर शर्मिंदा होना चाहिए कि उनके अधुरे कार्यों और झूठे आश्वासनों को कांग्रेस सरकार विना भेदभाव के पुरा करेगी।