सुरभि न्यूज़
कुल्लू
हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड एसोसिएशन मुख्यालय द्वारा पांच दिवसीय मैनेजमेंट कोर्स का आयोजन मनाली के क्लाथ के साथ खराहल बिहाल में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ शनिवार को हिंदुस्तान स्काउंट एवं गाइड के प्रदेशाध्यक्ष छविंद्र ठाकुर ने किया। शिविर में हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम, मध्यप्रदेश तथा महाराष्ट्र के पदाधिकारी प्रशिक्षण लेने पहुंचे हैं। शिविर के शुभारंभ पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष छविंद्र ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रवाद की भावना तथा व्यक्ति निर्माण स्काउट एवं गाइड का मुख्य लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि समाज में रचनात्मक भूमिका, स्वयं प्ररेणा, समर्पण की भावना लाना तथा समाज को संस्कारित बनाना भी एसोसिएशन का मुख्य ध्येय है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए देश सर्वोपरि है। पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश की उपाध्यक्षा जिंदू ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। प्रशिक्षण शिविर के संचालन प्रदेश सचिव पुष्पराज शर्मा ने किया। प्रशिक्षण शिविर की देखरेख राष्ट्रीय प्रशिक्षण कमीशनर राहुल कुमार और लीडर प्रशिक्षक मांगे राम चौहान कर रहे हैं।