सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू में आयोजित रैली में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष का सेवाकाल भारत के विकास में मील का पत्थर हैं। नौ सालों में मोदी जी ने वह कर दिखाया जो पिछले सत्तर साल में नहीं हो पाया। प्रधानमंत्री महोदय के नेतृत्व में भारत के विकास की यह गाथा सभी क्षेत्रों में हुई है। आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है। दुनिया के नेता भारत के प्रधानमंत्री का ऑटोग्राफ मांगते हैं, उन्हें बॉस कहते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लाखों करोड़ रुपए के विकास कार्यों में एक नए पैसे का भ्रष्टाचार नहीं हुआ। वहीं कांग्रेस के समय में लाखों करोड़ के भ्रष्टाचार हुआ। बड़े-बड़े नेता जेल की हवा खाई। उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 की तरह 2024 में भी हिमाचल प्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चारों सीटों का तोहफा देगी। सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों से बढ़त देकर उनके 2024 के मिशन को आगे बढ़ाएगी। इस जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सौदान सिंह, हिमाचल भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल, वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह, गोविन्द ठाकुर समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद थे।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस मौके पर सुक्खू सरकार को भी घेरते हुए पूछा कि आपकी दसों गारंटियां कहां हैं। जनता अब पूछ रही हैं, सुक्खू भाई दसों गारंटियां कहां गई, कब मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने छः महीनें में सात हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है, प्रदेश एक हजार करोड़ के ओवरड्राफ्ट में है। प्रदेश की ट्रेजरी खाली हैं, प्रदेश में सारे विकास कार्य ठप पड़े हैं। पहले हो चुके विकास कार्यों का भुगतान नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में प्रदेश में विकास कार्य कैसे होंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। सलूणी में एक युवक को बेरहमी से मारा गया। इस मामले में सरकार सख्त कदम उठाए और दोषियों को सजा दे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस द्वारा किए गए चुनावी वादों को सुक्खू सरकार ने पूरा नहीं किया है। हिमाचल के कर्ज लेने की सीमा घटाने के आरोपों का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सभी प्रदेशों में कर्ज लेने की सीमा केन्द्र सरकार ने घटाई है, केन्द्र सरकार ने हिमाचल को दिए जाने वाले ग्रांट का एक पैसा नहीं रोका है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल की जनता के साथ धोखा किया है। हिमाचल के लोगों को सुविधाएं और नौकरियां देने का वादा करनी वाली कांग्रेस अब लोगों को पिछली सरकार द्वारा दी गयी सुविधाएं छीनने का काम कर रही हैं। आउटर्सोस पर काम कर रहे लोगों को बाहर निकालने का काम कर रही है। सुक्खू सरकार ने पूर्व सरकार द्वारा खोले गए हजारों संस्थानों पर ताला लगा दिया, पांच हजार से ज्यादा आउटर्सोस कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के पास पैसा नहीं है कहने से काम नहीं चलेगा। हिमाचल छोटा राज्य है, संसाधनों का संकट हमारे समय में भी था लेकिन हमने जनता के कार्यों को हमेशा प्रमुखता दी। कोविड जैसी महामारी के समय भी हमने जनता के विकास कार्यों को रूकने नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में हिमाचल के लोग कांग्रेस पर ताला लगाकर कांग्रेस के धोखे का जवाब देंगे।
एम्स, आईआईटी और आईआईएम खोलने में नरेंद्र मोदी की सरकार ने बनाया रिकॉर्ड
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2014 तक भारत में कुल 07 अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान थे। पिछले 9 सालों में 15 नये एम्स बने। 2014 तक देश में 641 मेडिकल कॉलेज थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में 700 नए मेडिकल कॉलेज खोले गये हैं। वही 2014 तक देश में 16 आईआईटी और 13 आईआईएम थे। पिछले नौ सालों में 7 नये आईआईटी और 7 नए आईआईएम खोले गये।
दुनिया के ताकतवर नेता आज प्रधानमंत्री मोदी से से मांगते हैं ऑटोग्राफ कहते हैं बॉस
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा की आज भारत का विश्व म प्रमुख स्थान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दुनिया के सर्वमान्य नेता हैं। अमेरिका जैसे देश का राष्ट्रपति उनसे ऑटोग्राफ माँगता है। आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री उन्हें बॉस कहती हैं। पपुआ न्यू गिनी के राष्ट्राध्यक्ष का द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते पूरी दुनिया ने देखा।