Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी खंड के अंतर्गत राजकीय जमा दो स्कूल लढागी में शिक्षकों की मांग को लेकर धरने पर बैठे स्कूल एसएमसी तथा जन संघर्ष मंच का आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को एसएमसी तथा जन संघर्ष मंच के साथ धरने में पंचायत प्रधान ममता ठाकुर, उप प्रधान चुनीलाल, बार्ड पंच लढागी किशन, बार्ड पंच रुमाली तथा बार्ड पंच बुच्छैर के अलावा कांशीराम, दिबान, ताबे राम, रामकी देबी, विद्या देबी, पिंकी देबी, कांता देबी, गुड़ी देबी और देशराज भी क्रमिक धरने में शामिल हुए।
धरने पर बैठे लोगों ने सरकार व शिक्षा विभाग को चेताया है कि लढागी जमा दो स्कूल में यदि दो दिन के भीतर शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई तो क्षेत्र की जनता आनी में चक्का जाम करेगी। एसएमसी अध्यक्ष देश राज ने बताया कि निदेशक उच्च शिक्षा विभाग ने जिन तीन प्रवक्ताओं के प्रतिनियुक्ति आदेश जारी किए हैं। उन्होंने यदि 16 जून तक अपनी ज्वायनिंग नहीं दी और पठन पाठन का कार्य शुरू नहीं किया तो, लोगों को मजबूरन धरने व आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जन संघर्ष मंच बुच्छैर संयोजक पदम प्रभाकर ने कहा कि सरकार जल्द लढागी स्कूल में स्थाई प्रवक्ताओं और लिपिक की नियुक्ति करे। ग्रामीणों का यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक यहाँ रिक्त पदों को भरा नहीं जाता।