मोदी ने हिमाचल में तप किया है तो नड्डा को मालूम होना चाहिए कि तपस्वी भेदभाव, अन्याय और झूठ फरेब से कोसों दूर रहते हैं-इंदु पटियाल 

Listen to this article

सुरभि  न्यूज़ 

कुल्लू

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्दे नज़र कुल्लू की जनसभा में अनेकों बचकाने वक्तव्य दिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल के हर क्षेत्र में मोदीजी ने तप किया है, उन्हें ये मालूम होना चाहिए कि तपस्वी भेदभाव, अन्याय और झूठ फरेब से कोसों दूर रहते हैं।

हरेक व्यक्ति के खाते में 15 लाख, प्रतिवर्ष करोड़ों नौकरियां, सस्ता राशन देने का वादा और रामराज्य के स्वप्न दिखा कर सत्ता नहीं हथियाते, ना ही आम जनता को महंगाई में दबाकर व टैक्स लगा कर अमीर उद्योगपतियों के कर्ज मुआफ करते।

किसान, बागवान, बेरोजगार युवाओं और खिलाडियों तक के साथ अन्याय व शोषण किया जा रहा है।  न्याय के लिए गुहार लगाने बालों पर पुलिस बल का प्रयोग कर, आंदोलन को कुचलने का कार्य मोदी सरकार ने किया है जो सर्वदा लोकतांत्रिक व्यवस्था के विरुद्ध कार्य है।

कहते हैं कि परिवार की राजनीति समाप्त की है तो ये एक और झूठ बोला जा रहा है क्योंकि भाजपाई गांधी परिवार की लोकप्रियता से भयभीत हैं, इसीलिए पूरे मोदी मीडिया को उनके खिलाफ दुष्प्रचार में लगा दिया है।

भारत की जनता ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को सर आंखों पर बिठाया। अपने प्रतिद्वंदियों के विरुद्ध सीवीआई, ईडी की जांच बिठाना केंद्र सरकार का रिवाज रहा है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की। उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर टीवी डिबेट में परोसा जाता है, फिर भी कांग्रेस हिमाचल और कर्नाटका में विजयी हुई।

जनता भाजपा के निरंकुश रवैये से वाकिफ हो गई है। किसी भी लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु विपक्ष जरूरी होता है जबकि भाजपा विपक्षी पार्टियों को कुचलकर, उनके नेताओं को आरोप, प्रत्यारोप में उलझाकर बल्कि जेल भिजवाकर अपना उल्लू सीधा करने में जुटी है।

इंदु पटियाल ने कहा कि नड्डा को ये याद रखना चाहिए कि आंदोलनरत किसानों पर भाजपा के नेताओं ने गाड़ियों से रौंदा गाय, खिलाडियों का यौन शौषण करने वाले भाजपाई नेता पर कार्यवाई न कर उल्टा खिलाड़ियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसे कृत्यों से देश का मान नहीं बढ़ाया जा सकता है।

जयराम सरकार की उपलब्धियों में पेपर लीक कर नौकरियां बेची गई, बाहरी राज्यों के लोगों को विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों में उच्च पदों पर नियुक्तियां की और कोरोना काल में स्वास्थ्य घोटाला जैसे कारनामे हुए। यदि उपलब्धियां गिनाई तो नड्डा कुछ खामियां भी गिना देते तो बेहतर लगता।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *