सुरभि न्यूज़
विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं श्री नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा ने प्रदेश सरकार को अब तक बनी सरकारों में सबसे निकम्मी सरकार घोषित किया है।
सरकार ने नए कार्य तो नहीं करवाए, लेकिन 31 मार्च 2022 तक लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग में करोड़ों रुपये के कार्य होने थे वह भी नहीं करवा सके और इस पैसे को वापस कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के 250 करोड़ रुपये और जल शक्ति विभाग के करीब 320 करोड़ रुपये का पैसा वापस किया गया है। ठेकेदारों को पेंमेंट तक नहीं की गई। जो ठेके आवंटित हुए थे उन्हें रद कर दिया गया।
रणधीर शर्मा ने कहा कि पैसे को सरकारी खजाने में जमा करवा दिया। उन्होंने सरकार पर कर्मचारियों को तंग करने का भी आरोप लगाया। रणधीर शर्मा ने कहा एनपीए के मामले को भी पत्रकार वार्ता में रखा। उन्होंने कहा कि एनपीए के बंद करने से डाक्टरों की सैलरी पर बीस प्रतिशत का अंतर पड़ेगा। शर्मा ने कहा कि पहले ही प्रदेश में चिकित्सकों की कमी है। ऐसे में डाक्टर आएंगे ही नहीं। अगर आते हैं तो वह निजी प्रेक्टिस करेंगे और इसका विपरीत असर मरीजों की देखभाल पर पड़ेगा।
इस मौके पर लोकसभा चुनावों को लेकर उठे सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीति हर बार वोटों और चुनावों से ही जुड़ती है, लेकिन यह नड्डा और अनुराग ठाकुर के दौरे सरकार के पिछले नौ वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा करना है जिसकी उन्होंने शुरूआत बिलासपुर से की है।
उन्होंने प्रदेश सरकार के छह महीने के कार्यकाल को पूरी तरह से निराशाजनक करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इन छह महीनों में जनता को तंग किया है। गारंटियों को आज तक पूरा नहीं किया गया है। शर्मा ने कहा कि जनता के हित में खोले गए 990 संस्थानों को डिनोटिफाइ कर दिया है। इस अवसर पर जिला भाजपा प्रवक्ता सोनल भी मौजूद थे।