रक्तदान महादान, युवाओं को ऐसी गतिविधियों में दिखानी चाहिए रूचि — आबिद हुसैन सादिक उपायुक्त

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर

रक्तदान सभी दानों में महान दान है। युवाओं को ऐसी गतिविधियों में रुचि दिखानी चाहिए। आपकी ओर से दान किया गया एक यूनिट रक्त चार लोगों की जिंदगी बचा सकता है। घुमारवीं के शिवा बीएड कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर में ये बातें जिलाधीश आबिद हुसैन सादिक उपायुक्त ने कहीं।

उन्होंने शिविर का शुभारंभ किया। प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा व कॉलेज प्राचार्य सुनील शर्मा ने उनका स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल में कैंसर सहित कई अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग अस्पताल पहुंचते हैं, जिन्हें आपात में रक्त की जरूरत होती है। वहीं, सड़क हादसों में घायल लोगों की जिंदगी भी इसी खून से बचाई जाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान में इस तरह के आयोजनों से युवाओं में समाजसेवा की भावना जागृत होती है। उन्होंने इस रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने के लिए कॉलेज के प्रशिक्षुओं की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि रक्तदान के अलावा प्रशिक्षुओं को सामाजिक कार्यकर्ता, स्वच्छता अभियान, नशे के प्रति युवाओं को जागरूक करने को लेकर अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए।

कॉलेज प्राध्यापकों समेत 40 प्रशिक्षुओं ने किया रक्तदान

कॉलेज के मनोज कुमार ने सबसे पहले रक्तदान किया। वहीं, कॉलेज के प्राध्यापकों, समाजसेवियों और प्रशिक्षुओं समेत 40 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

प्रदेश में कहीं भी हो जरूरत, रक्तदान के लिए पहुंचूंगी

प्रशिक्षु छात्रा दीक्षा ने पहली बार रक्तदान किया तो उन्होंने कहा कि अब किसी को भी प्रदेश में जरूरत होगी तो खून देने जरूर पहुंचुगी। उन्हें अच्छा लगा कि वे रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाएं। कहा कि प्रदेश में जहां भी आपात स्थिति में उनके खून की आवश्यकता होगी, वे वहां पहुंचेंगी।

गौरव शर्मा ने 61बार रक्तदान किया उन्होंने कहा कि वह काफी समय से रक्तदान देते आ रहे हैं और यह उनका 61वां रक्तदान हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी और आनंद महसूस होता है जब मैं रक्तदान करता हूं जिससे लगता है कि मेरा रक्त जरूर किसी की ज़िंदगी के लिए अहम है।

तीन माह बाद कर सकते हैं रक्तदान

डॉक्टर भल्ला ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अब तीन माह बाद रक्तदान किया जा सकता है।

प्रबंध निदेशक पुरषोत्तम शर्मा, शिवा महाविद्यालय ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि कॉलेज में अमर उजाला फाउंडेशन और शिवा बीएड कॉलेज के सहयोग से लगाए रक्तदान शिविर में उपायुक्त ने शिरकत की। दुनिया में रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है। भविष्य में हर किसी को अपना दायित्व समझकर रक्तदान करना चाहिए, जिससे किसी अन्य की जिंदगी बच सके।

रक्तदान शिविर में प्रोफेसर इंदु बाला, प्रोफेसर ममता, प्रोफेसर प्रदीप कुमार, प्रोफेसर संगीता, प्रोफेसर संदीप, प्रोफेसर विपिन चंदेल, विपिन कुमार, सीनियर लैब तकनीशियन कमल किशोर मेहता मेहता ब्लड बैंक, लैब तकनीशियन मनोज ठाकुर, सीमा देवी, श्याम लाल, शंकर दास के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

इस मौके एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी, बी एम ओ डाक्टर पुष्पेन्द्र सिंह राणा, डा.शिल्पा गोयल, डा.हर्षा, आयुष शर्मा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *