Listen to this article
सुरभि न्यूज़
आनी
आनी में आनी बश्ता सड़क मार्ग पर बराड के समीप खतरा बने ढांक को विभाग ने ब्लास्ट कर. ठीक कर दिया है। बता दें कि ढांक में दरारे आने से यह स्थल वाहन चालकों तथा राहगीरों के लिए अप्रिय हादसे को न्यौता दे रहा था। जिस बारे में लोक निर्माण विभाग उपमंडल दलाश के अधिकारियों को जानकारी मिलने के बाद. विभाग ने तुरंत हरकत में आकर गुरुवर को इस स्थल पर मशीनरी लगाकर वहाँ ढांक को ब्लास्ट किया, जिससे आनी बश्ता सड़क मार्ग पर बराड के समीप व्याप्त समस्या का हल हो गया है। एसडीओ ज्ञान भारती ने बताया कि सड़क मार्ग को बहाल कर दिया है।