हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में 22 जून से होगी बरसात की छुट्टियां 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

शिमला, 17 जून

हर वर्ष स्कूली छात्र बरसात की छुट्टियों का इंतजार करते हैं। बरसात के मौसम में स्कूल जाना बच्चों के लिए काफी असुरक्षित होता है। जिसके लिए स्कूलों में छात्रों को मानसून के चलते छुट्टियां दी जाती है जो एक माह से अधिक समय तक होती है। इस बार स्कुल के छात्रों को 38 दिनों  की छुट्टियां रहेगी।

उच्च शिक्षा निदेशालय के अनुसार प्रदेश के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 22 जून से 29 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां होंगी। छुट्टियां का ये शेड्यूल हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, ऊना समेत अन्य मैदानी इलाकों के स्कूलों के लिए रहेगा। वहीं कुल्लू जिला में 23 जुलाई से 14 अगस्त, लाहौल-स्पीति जिला में 17 जुलाई से 27 अगस्त और शीतकालीन स्कूलों के तहत किन्नौर में 22 से 27 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां रहेंगी।

प्रदेश में मानसून हर साल 25 जून के आसपास दस्तक देता है। मानसून आने के दौरान मैदानी भागों में खूब वर्षा होती है। बरसात के दिनों में सड़कों के अवरुद्ध होने की वजह से स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मानसून के दौरान जगह-जगह भूस्खलन, पेड़ गिरने और पेयजल व बिजली आपूर्ति बाधित होने से सामान्य जनजीवन प्रभावित होता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 19 जून से प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू होगा।

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने राज्य सरकार से 22 जून से ही बरसात की छुट्टियां देने और इस शेड्यूल में कोई फेरबदल न करने का आग्रह किया है। संघ के अध्यक्ष लोकेंद्र नेगी का कहना है कि बरसात की छुट्टियां के संदर्भ में स्कूल प्रवक्ता संघ ने इसी वर्ष मार्च महीने में शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपा था। इसमें आग्रह किया गया था कि मानसून ब्रेक 15 जुलाई से शुरू होनी चाहिए लेकिन अभी तक इसके ऊपर कोई निर्णय नहीं लिया गया।

उन्होंने कहा है कि प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ का यह मानना है कि वर्तमान में जब छुट्टियों के लिए लगभग चार और पांच दिन का समय बचा है तो पुराने शेड्यूल के तहत ही छुट्टियां 22 जून से होनी चाहिए क्योंकि बहुत सारे अध्यापक और अभिभावकों ने अपने निजी कारणों से इसी शेड्यूल के तहत अपने कार्यक्रम निर्धारित किए हैं। उन्होंने कहा है कि वर्तमान सत्र में किसी तरह का बदलाव न किया जाए और जो भी बदलाव हो, वह अगले सत्र से लागू किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *