जिला उद्योग विभाग से स्वरोजगार के लिए ऋण लेकर अपना गेस्ट हाउस चला रहा है बंजार का रोबिन 

Listen to this article

सरकार जहां विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न वर्गों के लिए रोजगार सृजन एवं कल्याणकारी कार्यक्रम चला रहे हैं वही युवाओं के लिए स्वरोजगार तथा कौशल विकास के कई कार्यक्रम विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाए जा रहे हैं वहीं सरकार द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कई ऋण तथा अनुदान की कार्यक्रम भी चल रहे हैं।

जिला कुल्लू में पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए कई युवा पर्यटन के क्षेत्र में अपना कौशल विकसित कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से स्वरोजगार स्थापित कर अपने साथ-साथ अन्य युवाओं को भी कमाई के बेहतर अवसर प्रदान कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के एक लाभार्थी बंजार की तीर्थन घाटी के रहने वाले रोबिन ठाकुर का कहना है उनके पिताजी आर्मी से सेवानिवृत्त हुए हैं इसके पश्चात उन्होंने हैं पिताजी के साथ मिलकर कैंपिंग का कार्य आरंभ किया।

बंजार स्कूल से 12वीं कक्षा तक पढ़े रोबिन ने शिमला से स्नातक की पढ़ाई की तथा 2015 में इन्होंने होटल मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की।  3 साल तक बेंगलुरु में नौकरी करने के पश्चात 2020 में वापस अपने गांव आए लॉकडाउन लगने के बाद इन्होंने अपना यहीं पर व्यवसाय शुरू कर दिया, जिसके लिए इन्होंने जिला उद्योग प्रबंधक की ओर से स्वरोजगार के लिए 35 लाख का ऋण लिया जिससे उन्होंने गेस्ट हाउस का निर्माण किया 35 लाख पर इन्हें सरकार की तरफ से 10 लाख की सब्सिडी हासिल हुई।
आज इनके पास गेस्ट हाउस में 13 कमरे उपलब्ध हैं। उन्होने अपने साथ-साथ चार अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान किया है। स्थानीय युवाओं को गाइड के रूप में, तथा मत्स्य पालन में भी अच्छी आमदनी कमाने का अवसर प्राप्त होता है। रोबिन के गेस्ट हाउस में आने वाले अतिथियों को भी रोबिन के गेस्ट हाऊस का वातावरण व आतिथ्य सत्कार बहुत रास आ रहा है।
दिल्ली से आए का कहना है कि वे वहां एक सप्ताह के लिए आए हैं यहां का वातावरण बहुत शांतिपूर्ण तथा आतिथ्य बहुत ही आत्मीयता पुर्ण है। वहीं पंजाब के का कहना है की वे पिछले चार दिनों से वहां ठहरे हैं तथा वहां उन्हें बहुत शांति का एहसास हुआ है।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कुल्लू पी एल झोलटा ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत बहुत से युवा विभिन्न व्यवसायों के लिए ऋण एवं अनुदान योजना का लाभ उठा रहे हैं।
उनका कहना है कि इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 25 प्रतिशत अनुदान पर ऋण प्रदान किया जाता है महिलाओं के लिए यह अनुदान 35 प्रतिशत है इसके अंतर्गत युवा अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं।
इसमें की होटल, गेस्ट हाउस के निर्माण के लिए कैंपिंग के लिए, टैक्सी वाहन खरीदने के लिए, साहसिक खेलों के व्यवसाय,तथा ऐसे अनेक विभिन्न कार्यों के लिए यह ऋण प्रदान किया जाता है।
उनका कहना है की मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत पिछले वर्ष 2022- 23 में 356 मामले स्वीकृत किए गए थे जिनमें 30 करोड़ का ऋण प्रदान किया गया था जिनमें 12 करोड़ का अनुदान का लाभ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *