सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा , आनी
आनी के टॉप हिल्स कंडागई में जय दुर्गा माता क्लब कंडागई द्वारा आयोजित ओम एंड आत्मा मेमोरियल क्रिकेट कप प्रतियोगिता संपन्न हो गई।
क्लब के संयोजक राम कृष्ण नेगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों की 48 टीमों ने भाग लिया। जिसमें अंतिम मुकाबला प्रिंस इलेवन बलिंडी और फ्रेंड्स इलेवन सैंज बगडा के मध्य खेला गया, जिसमें प्रिंस इलेवन बलिंडी टीम ने प्रतिद्वन्दी टीम फ्रेंड्स ईलवन स्यांज बगडा टीम को कड़ी शिकस्त देकर विजेता का खिताब हासिल किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर इन्द्र एग्रो केमिकल के आनर इंद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जय दुर्गा माता क्लब ने उन्हें टोपी, बैच व् मफलर पहनाकर उन्हें सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
मुख्यातिथि ईन्द्र सिंह ने इस मौके पर अपने संबोधन में शरीर को तंदुरुस्त बनाए रखने के लिए खेलों को महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट एक अंतर राष्ट्रीय खेल है, जिसमें कैरियर की अपार संभावनाएं हैं।
वर्तमान में क्रिकेट अकादमी के माध्यम से भी इस खेल को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से क्लब को 51 हजार रु की राशि भेंट की। मुख्यातिथि इंद्र सिंह ने विजेता व उप विजेता रहीं टीमों तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को क्लब की ओर से पुरस्कृत भी किया।
क्लब के संयोजक राम कृष्ण नेगी ने बताया कि जय दुर्गा माता क्लब कंडागई द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए एक पहल की गई थी, जिसके अनुसार सेमी फ़ाइनल्स के बाद जितनी भी डॉट बॉल्स डाली जायेंगी, क्लब के द्वारा हर डॉट बॉल पर 10 पेड़ लगाये जाएँगे।
हालाँकि सेमी फ़ाइनल्स के बाद कुल 126 डॉट बॉल्स डाली गयीं लेकिन क्लब ने 2000 पेड़ लगाने का निर्णय लिया है जोकि एक उत्तम व सराहनीय कदम है। क्लब इस दिशा में मुहिम छेड़ेगा। इस मौके पर क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य तथा अन्य सहयोगी मौजूद रहे।