सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 18 मई
हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण शिमला के तत्वाधान में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कुल्लू के द्वारा स्पेशल कैंपेन अगेंस्ट ड्रग अब्यूज पर 18.06.2023 से लेकर 26.06.2023 तक चलाया जा रहा है, जिसमें कि जागरूकता शिविरों के माध्यम से इसका आयोजन किया जा रहा है।
आज जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण जिला कुल्लू के द्वारा ग्राम पंचायत मोहल में इस पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दविंदर कुमार, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कुल्लू, हरीश शर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला कुल्लू, हरमेश कुमार, मुख्यन्यायिक दंडाधिकारी, कुल्लू, आभा चौहान, सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कुल्लू, नोरमा जैन, सिविल जज, कुल्लू, राजेश कुमार, डीएसपी, कुल्लू, सुब्रीत, डॉक्टर, जिन्होंने उपस्थित लोगो को नशे के ऊपर विस्तारपूर्वक अवगत करवा कर जागरूक किया।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत, मोहल, बल्ह-1, बल्ह-2, पंचायत के अन्य प्रतिनिधिगण, महिला मंडल, युवक मंडल, आंगनवाड़ी वर्कर्स, सेल्फ हेल्प ग्रुप, कोर्ट कर्मचारी और अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।