आनी में फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट खोलने की मांग, बागवानी मंत्री को सौंपा मांगपत्र

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी वैली फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी को सुविधाएं प्रदान करने के लिए एफपीसी कम्पनी के चेयरमैन कर्म चंद शर्मा, हरविंदर शर्मा, राकेश ठाकुर, हुक्म ठाकुर, जालप राम, भगवान दास, पप्पू, भगत राम, इंद्र सिंह तथा शेर सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी से मिला।
कर्मचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के तहत उद्यान विभाग द्वारा किसानों को उपज को लाभदायक खेती बनाने व व्यवसाय से जोड़ने के लिए फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी बनाई गई है जिसमें आनी ब्लॉक के 400 किसान जुड़े हैं। जिसमें आनी खंड के गाँव स्तर के 16 समूह जुड़े हैं।
सरकार द्वारा किसानों के वितीय लाभ के लिए सेब ग्रेडिंग मशीनें खरीदी है। इसके रखरखाव हेतु आनी के गोदाम की जरूरत है। और एफपीसी सीए स्टोर बीज खाद इत्यादि का काम करना चाहती  है।
इसके लिए कम्पनी को भूमि उपलब्ध कराई जाए। कर्म चन्द ने कहा कि  किसानों की फसल को उचित दाम बेचने के लिए सब्जी मंडी खेगसू में दुकान दी जाए।
आनी ब्लॉक के बागवानों की मांग को देखते हुए  आनी की 37 पंचायतों में सी ग्रेड का सेब अधिक मात्रा मे निकलता है इस सेब के लिए आनी में फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किया जाए, ताकि आनी ब्लॉक के बागवानों का सेब अच्छी कीमत में बिक सके। इससे सभी बागवानों को लाभ होगा।
इस बारे में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि किसान बागवानों के हितों के लिए प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुखु की सरकार काम कर रही है। आनी के किसान बाग़बानों की सभी मांगे पूरी की जाएगी। आनी में फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट की मांग को भी  जल्द सिरे चढ़ाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *