सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
रेनबो थिएटर एण्ड आर्ट क्लब बदाह कुल्लू के कलाकारों द्वारा कुल्लू की पाहनाला घाटी स्थित भुलंग गांब के ब्यानसेरी स्थान पर अंग्रेज़ो भारत मत छोड़ो नामक नाटक को सफल मचन किया।
हरि प्रसाद द्वारा लिखित तथा जीवानन्द चौहान द्वारा निर्देशित इस नाटक को आसपास के गांव के लोगों के साथ साथ विशेष रूप से महिला मण्डल राधेश्याम और महिला मण्डल भराड़ी की महिलाएं विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
दर्शकों ने नाटक को खूब सराहा और कहा इस तरह की रंगमंचीय गतिविधियां गांव गांव मे होनी चाहिए ताकि युवाओं का ध्यान नशे जैसी बुरी आदतों से हट जाए और एक अच्छे नागरिक के रूप में विकसित होकर अपने जीवन को बेहतर बनाकर राश्ट्र निर्माण में अपना जीवन लगा सकें।
नाटक मे बताने की कोशिश की गई कि भारत से अंग्रेज़ तो चले गए लेकिन अपनी छााप अभी तक यहां छोड़ गए हैं जिसका प्रभाव हमारे देश के युवाओं, देश की व्यवस्था और लोगों के आम जीवन पर अच्छा खासा है।
युवाओं का पाश्चात्य संस्कृति की ओर झुकाव बहुत ज़्यादा है। हमारे देश की वर्तमान शिक्षा पद्वति भी अंग्रेज़ों की देन है जिसके कारण
हमारा युवा अपनी सांस्कृतिक जड़ों से कट कर पाश्चात्य संस्कृति का अपना रहा है।
नाटक में निशा, किरना, मधु, जतिन, सोनू, हितिआशा, दिव्या, दिपाकुर चौहान, अभिनव चौहान, अक्षिता और धर्म चन्द आदि ने अभिनय किया।