जवाहर नवोदय विद्यालय में ओएसए चवाई का दबदबा बरकरार, अब तक कुल 28 छात्र-छात्राओं का हो चुका है चयन 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा , आनी
पूर्व छात्र संघ च्वाई ने शिक्षा, खेल, संस्कृति, विज्ञान जगत तथा असहाय लोगों की मदद करते हुए समूचे जिले में एक नई पहचान कायम की है।
क्षेत्र के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के मकसद से ओएसए च्वाई का नाम सबकी जुबां पर रहता है।
संघ के महासचिव दीवान राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार जवाहर नवोदय चयन परीक्षा में राजकीय प्राथमिक पाठशाला डुघा के कर्ण, एंजेल पब्लिक स्कूल सुंदरनगर की छात्रा वृत्ति का चयन हुआ है।
संघ के मुख्य संरक्षक संजीव सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि अब जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए पहुंचने वालों का आंकड़ा 28 तक पहुंच गया है जो इस छोटे से ग्रामीण क्षेत्रके लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
जिसके लिए संघ के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने ओएसए टीम के संजीव सूद, जय सिंह राणा, दिवान राजा, दीपा कायथ, प्रकाश, रामस्वरूप तथा चंदन के प्रयासों की सरहाना करते हुए कहा कि ऐसे अनुभवी एवं प्रतिभावान शिक्षकों की बदौलत हर वर्ष नवोदय व सैनिक स्कूल में ओएसए चवाई का दबदबा रहता है।
वहीं,उन्होंने कहा कि ओएसए चवाई आये दिन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग करवाता हैं जिसके चलते युवा इंजीनियरिंग, पुलिस, वन विभाग सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि ओएसए चवाई में जिला कुल्लू का पहला ऐसा पुस्तकालय है जिसे किसी संगठन द्वारा चलाया जा रहा है। जहां का दौरा जिला समेत खण्ड के अधिकारीगण भी कर चुके हैं। क्षेत्र में असहाय की मदद, रक्तदान व अंगदान समेत पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी ओएसए कई रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है।
जिला कुल्लू के बन्दरोल जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य राजेश शर्मा ने भी ओएसए के प्रयासों की सरहाना की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से न केवल आनी व निरमण्ड में ऑनलाइन आवेदन के लिए संख्या बढ़ाने में इस टीम का सहयोग रहता है बल्कि चयन करवाने में भी अपना वर्चस्व कायम रखा है । उन्होंने ओएसए को निरन्तर शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
अक्षिता खरादी का हुआ नवोदय में चयन
आनी:-उपमंडल निरमंड के अंतर्गत राजकीय केंद्र पाठशाला ब्युनी की छात्रा अक्षिता खरादी का नवोदय के लिये चयन हुआ है। उल्लेखनीय है जिला कुल्लू  के निरमंड के ब्युनी गांव की रहने वाली बेटी अक्षिता खरादी का  परिणाम निकला है। 29 अप्रैल को नवोदय की परीक्षा हुई थी
अक्षिता खरादी का चयन नवोदय की परीक्षा में हुआ।अक्षिता की माता शंकरू देवी एक गृहणी है। इनके पिता सीएचटी के पद पर सेवाएं दे रहे है। अक्षिता का कहना है कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने में इनके अध्यापक तरुण शर्मा और तिलक शर्मा ने इनका बहुत सहयोग दिया है जिसके लिये वो सदा उनकी आभारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *