सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू 23 मई
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी, ने जानकारी दी कि देश के भावी निर्माता, आज की युवा पीढ़ी जो कि लगातार नशे की चपेट में आकर असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है, को ड्रग दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ संवेदनशील होने की आवश्यकता है।
हर वर्ष की भांति 26 जून, 2023 को ड्रग दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा Pre International Day Celebration के अतंर्गत जिला के सभी खण्डों में ड्रग दुरुपयोग और अवैध तस्करी खिलाफ विषय पर वॉलीवाल व रस्सा-कसी (TUG OF WAR) प्रतियोगिता दिनांक 20-06-2023 से 25-06-2023 तक करवाई जा रही है।
इसी कड़ी में युवा सेवा एवं खेल कार्यालय कुल्लू जिला कुल्लू द्वारा दिनांक 22-06-2023 वॉलीवॉल कोर्ट बास्केट बॉल कोर्ट व 23-06-2023 को खेल परिसर के ओपन एयर जिम के चारों ओर भांग उखाड़ी गई जिसमें निखिल सुमित, उमेश, रोहन ठाकुर, कार्तिक, विशाल, रविंद्र, राहुल, हरि सिंह, तरुण, हेरिक व अन्य युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। युवा संयोजक दीप्ति वैद्य, टेबल टेनिस कोच संजय शुक्ला, वॉलीबाल कोच बालमुकुद, जिला मुख्यालय युवा स्वयंसेवी पूजा. ग्राउड मैन केहर उपस्थित रहे।