आनी उपमंडल में  बिजली के मीटर नहीं होने से 700 घरों में नहीं हो रहा उजाला

Listen to this article
 सुरभि न्यूज़ 

सी आर शर्मा, आनी

विद्युत मण्डल आनी के अंतर्गत उपभोक्ताओं को बिजली के नए मीटरों भारी किल्लत से नए घरों में नहीं जा पा रहे लोग।  जितने मीटर आये है उनसे तीन गुना ज्यादा आवेदन अभी लंबित पड़े हैं।

मीटर न मिलने के चलते जिन्होंने लाखों की लागत से नए मकान बनाये हैं उन भवन मालिक पिछले पांच छः महिनों से बिजली जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है जबकि नए मकानों में बिजली न होने के कारण न तो उनमें किराएदार आ रहे हैं और न ही मकान मालिक उनमें खुद रह पाए रहे हैं।

निथर घरोली के पूर्व सैनिक प्रेम चन्द का कहना है कि उन्हें नया मकान बनाकर 5 माह हो चुके हैं। उन्होंने करीब 5 माह पहले ही बिजली के नए मीटर को अप्लाई कर दिया था। लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा मीटर उपलब्ध न होने का हवाला दिया गया। फलस्वरूप उनके नए मकान में बिजली नहीं लग पा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार आनी विद्युत मण्डल के सभी विद्युत उपमंडलो मे करीब 700 आव्रेदन लंबित पड़े हैं जबकि हाल ही में करीब 250 ही मीटर आनी विद्युत मण्डल को मिल पाए हैं। ऐसे में आनी विद्युत मण्डल में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पद रहा है।

इस बारे में विद्युत मण्डल आनी के अधिशासी अभियंता विजय ठाकुर का कहना है कि विद्युत मण्डल आनी में बिजली के नए मीटरों की करीब 700 आवेदन लंबित हैं। लेकिन हमें हाल ही में 250 मीटर मिले हैं, जिन्हें वरीयता के आधार पर निबटाया जाएगा। जिसके बाद 500 से ज्यादा आवेदन मीटर लगाने के लिए लंबित रह रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *